Friday, January 7, 2011

यदि आप अपने बने रहना सीख जाएँ

प्रतिक्रिया
जीवन निरंतर प्रतिक्रिया का नाम है 
पर क्रिया के बिना प्रतिक्रिया होती नहीं
किस किस की क्रिया पर प्रतिक्रिया करें, यह निर्णय हमारे पास है
और साथ ही हम इस अधिकार से भी सम्पन्न हैं कि क्या प्रतिक्रिया करें
अपने किस हिस्से को हमने प्रभावित होने के लिए खुला रखा है
इसकी पहचान अनिवार्य है
प्रतिकिर्या क्यूं करें, इसके बारे में चिंतन भी जरूरी है
क्या उद्देश्य है किसी बात पर अपने विचार, अपने शक्ति को व्यक्त करने का
हम जितने जितने अपने लक्ष्य के बारे में स्पष्ट होंगे
उतना उतना जीवन सार युक्त बनता जाएगा
अपने लक्ष्य का निर्धारण करने में हम किन बातों की ओर ध्यान देते हैं
इससे हमारे जीवन की गुणवत्ता परिभाषित होती है
हम क्षुद्र हैं या उदार, हम नकारात्मक हैं या सकारात्मक, यह सब हम्मारे प्रतिक्रिया में परिलक्षित हो ही जाता है

जीवन आनंद यात्रा है या संघर्ष यात्रा
संघर्ष के बिना आनंद आ ही नहीं सकता
विचार व्यक्त करने का अभ्यास भी एक तरह का संघर्ष है
अपने चिंतन को व्यवस्थित करने का एक प्रयास है

प्रतिक्रिया करने मात्र में ही जीवन व्यतीत ना हो जाए
हम अपने मौलिकता को प्रकट करने के लिए स्वयं को पर्याप्त अवसर देते रहें
इस ओर सजग रहना भी अनिवार्य है
वरना जो बहुमूल्य थाती आप मानवता के लिए लेकर आये हैं
उसका प्राकट्य किये बिना ही जीवन लीला संवरण हो सकती है

अपनी और देखें
अपनी क्रिया के मूल में जो स्वतः सिद्ध कल्याणकारी इच्छा शक्ति है
उसकी अनदेखी ना करें
अपनी आनंद यात्रा की कल कल के अनुनाद को अपने प्रत्येक कदम पर
दिखाई देने दें
उत्साह के पंख लेकर, विशाल दृष्टि के वरदान को जीवन का स्वरुप बनाने
में प्रयुक्त करें
विजय आपकी है, सफलता आपकी है यदि आप अपने बने रहना सीख जाएँ

जय हो
मंगल हो
दिव्य बने जीवन
प्रेम विस्तार हो
आनंद संचार हो
अच्छे स्वस्थ्य के साथ साथ कल्याणकारी चिंतन हेतु
प्रार्थना और मंगल कामनाएं

अशोक व्यास
जन ७, 2011

2 comments:

  1. विजय आपकी है, सफलता आपकी है यदि आप अपने बने रहना सीख जाएँ

    उत्तम विचार और अनुपम भाव.आपका सोच सकारात्मक,स्पष्ट कल्यानप्रद,बार बार विचार किये जाने योग्य है.बहुत बहुत आभार इस शानदार प्रस्तुति के लिए.

    ReplyDelete
  2. आपके सुंदर उपदेश पढ़ कर जीवन यात्रा कुछ आसान सी हो जाती है ..नित्य प्रति उठती नकारात्मक सोच सकारात्मक हो जाती है ......!!
    abhar aapka .

    ReplyDelete